भिवानी : रक्तदान कर मनाया बेटे का जन्मदिन

0
349
by donating blood
by donating blood

पंकज सोनी, भिवानी :
पंजाब नैशनल बैंक लोहारू के कैशियर चंद्रभान शर्मा ने अपने छोटे बेटे हिमांशु शर्मा का जन्मदिन मोमबत्ती बुझा कर नहीं बल्कि अपना रक्तदान करके मनाया ताकि किसी ओर के घर का चिराग बिना रक्त के कहीं बुझ न जाये। इसी के साथ उन्होंने अपने बच्चों को भी बड़ा होकर इसी तरह रक्त दान करके अपने जन्मदिन मनाने की प्रेरणा दी। चंद्रभान शर्मा मूल रूप से हिसार जिले के सुलखनी गांव के रहने वाले हैं फिल्हाल वे पंजाब नैशनल बैंक लोहारू में कैशियर के पद पर तैनात है और उनका ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है जो बड़ी मुश्किल से एमरजेंसी के समय मे मिलता है।

चंद्रभान शर्मा ने बताया कि लोहारू से पहले वो जिस ब्रांच में तैनात था वहां एक फैमिली पैसे निकलवाने के लिए आये हुए थे और बहुत उदाश ओर परेशान थे और बार-बार अस्पताल का जिक्र करके किसी को रक्त का बंदोबस्त करने के लिए बोल रहे थे। जब उन्होंने उनसे पूछा तो बताया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया और बी नेगटिव खून किसी भी ब्लड बैंक में नहीं मिल रहा और भाई को बहुत एमरजेंसी है। इतना सुनते ही उन्होंने तुरंत कहा कि मेरा ग्रुप बी नेगटिव है और 1 घण्टे की छुट्टी लेकर उनके साथ जाकर रक्त देकर पेसेंट की जान बचाने में मदद की ओर उसी दिन से कसम ली कि जरूरत पडने पर अपना रक्दान करूंगा ही करूंगा इसके साथ-साथ अपने बेटों के जन्मदिन पर विशेष रूप से रक्दान करूंगा ताकि किसी ओर के चिरागों को बचाया जा सके।