पंकज सोनी, भिवानी:
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है तथा भाई-बहन दोनों एक-दूसरे का साथ देने का विश्वास दिलाते है। लेकिन जिन बहनों के भाई नहीं है, उनको अपने भाईयों की कमी महसूस ना हो इसके लिए भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सह संयोजक रेखा राघव ने अनूठा कदम उठाते हुए स्लम ऐरिया व झुग्गी झोपड़ी में जाकर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया तथा बच्चियों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। इस मौके पर रेखा राघव ने कहा कि रक्षा बंधन का त्यौहार बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर मनाती है और भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है, लेकिन उन्होंने स्लम एरिया व झुग्गी झोपडि?ों में पहुंचकर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि सभी लोग त्यौहारों को अपने घरों में मनाते है, लेकिन इस दिन ऐसे लोगो की भी सूध लेनी चाहिए, जो जरूरतमंंद है तथा झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन व्यतीत करते है। उन्होंने कहा कि ज्यादा ना सही, लेकिन कुछ समय की खुशियां देकर इनके त्यौहार को भी खूबसूरत बनाना चाहिए।