धूम-धाम से मनाया श्री गुरू तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व Celebrated Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

0
309
Celebrated Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji

आज समाज डिजिटल,शाहाबाद:

Celebrated Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji:  सिक्खों के नौवें गुरू श्री तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व गुरूवार को गुरूद्वारा  श्री मस्तगढ़ साहिब में धूम-धाम से मनाया गया। लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री मस्तगढ़ साहिब, निष्काम सेवा सोसायटी व समूह साध-संगत के सहयोग से गुरूद्वारा  साहिब में रखे गए अखंड पाठ का भोग डाला गया। महिला संकीर्तन मंडली द्वारा गुरू की महिमा का गुणगान किया गया।

ज्ञानी पतवंत सिंह ने संगतों को श्री गुरू तेग बहादुर जी के इतिहास बारे बताया।(Celebrated Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji) कार्यक्रम उपरांत गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर निष्काम सेवा सोसायटी के प्रधान सुखवंत सिंह बग्गी, वरिष्ठ उपप्रधान जगदेव सिंह गाबा, अतर सिंह कारसेवा वाले, इन्द्रजीत सिंह सग्गू, करतार सिंह दामली, सुरेन्द्र सिंह हसं, महेंद्र सिंह, भरपूर सिंह सहित संगत उपस्थित थी।

Read Also: भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Connect With Us : Twitter Facebook