रोहतक : अनुसूचित जाति के 3 डाटा एंट्री आपरेटरों की पदोन्नति पर मनाई खुशी

0
310
dignitaries present
dignitaries present

संजीव कुमार, रोहतक :
अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी कल्याण संघ के कार्यकर्त्ताओं ने प्रधान अशोक कांगड़ा के नेतृत्व में पीजीआईएमएस में 3 डाटा एंट्री आपरेटरों के पदोन्नति के लिए पूर्व कुलपति डा. ओ.पी. कालरा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधान अशोक कांगड़ा ने कहा कि गत 14 जुलाई को कुलपति ओ.पी. कालरा के साथ हुए बैठक में उन्होंने पूरा आश्वासन दिया था कि एससी वर्ग के कर्मचारियों को पूरा मान-सम्मान दूंगा। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्त से पहले एससी वर्ग के 3 डाटा एंट्री आपरेटरों भूपेन्द्र, प्रवीण कुमार व सुनील कुमार को कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर पदोन्नत कर अपना वायदा निभाया है। जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।

संघ की प्रमुख मांग माने जाने पर कर्मचारियों ने कार्यकारी कुलपति डा. रोहतास यादव, कुलसचिव डा. एच.के. अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डा. पुष्पा दहिया, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. मनमोहन कौशिक को मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी ने कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी तथा मेहनत से कार्य करने की सीख दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रवि सांगवान, मनीष रंगा, धर्मपाल, प्रवीण कुमार, नरेश बोहत, जोगेन्द्र कुमार, पवन, दिनेश, गोमुख, श्रीभगवान बागड़ी, मुकेश खटक, विनय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।