Celebrated National Science Day in MDU महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया

0
838
Celebrated National Science Day in MDU

Celebrated National Science Day in MDU महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया

संजीव कौशिक, रोहतक: 

Celebrated National Science Day in MDU : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग तथा कविता पाठ इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. सपना गर्ग ने कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्ता बारे प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम इंटीग्रेटेड अप्रोच इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर रखी गई है।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की

Celebrated National Science Day in MDU

डा. कोमल जाखड़ ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रीक्रिएटिंग इंटरेस्ट इन साइंस विषय पर आयोजित की गई। (Celebrated National Science Day in MDU) इस प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम, दिव्या ने दूसरा तथा मधु ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता एक्सपेंडिंग होरीजंस ऑफ साइंस विषय पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हिमांशी ने प्रथम, योगेश ने दूसरा तथा अविनाश ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। (Celebrated National Science Day in MDU) कविता पाठ प्रतियोगिता नर्चर साइंस फॉर आवर बेटर फ्यूचर विषय पर आयोजित की गई तथा इस प्रतियोगिता में प्रवेश ने प्रथम, अविनाश ने दूसरा तथा परवीन ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।

ये हुए शामिल

विजेता विद्यार्थियों को विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया। विभाग के प्राध्यापकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया। (Celebrated National Science Day in MDU) इस कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक प्रो. देवेंद्र सिंह, डा. हरिओम, डा. राजेश मलिक, डा. प्रीति बूरा दून, डा. नवीन कुमार, डा. कोमल जाखड़, डा. मुखनवती, डा. संगीता, डा. विजया, दीक्षा, रचना, साक्षी, बरखा समेत सभी शोधार्थी तथा विद्यार्थी शामिल हुए।

Also Read :  70 लाख रुपये की 669 ग्राम हेरोइन की बरामद