फूलों से भरे फ्लावर-पॉट और ग्रीटिंग दे मनाया नेशनल डॉक्टर डे

0
404
Kotak Mahindra Bank Barnala Branch
Kotak Mahindra Bank Barnala Branch

अखिलेश बंसल (बरनाला) कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने में व्यस्त रहे डॉक्टरों व उनकी टीमों को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर देश के नामी एक बैंक की ओर से वीरवार को हजारों चिकित्सकों को ताजा फूलों से भरे फ्लावर-पॉट देकर बैंक कर्मियों व अधिकारियों ने नेशनल डॉक्टर डे मनाया, उन्हें ग्रीटिंग कार्ड भी दिए गए। इस मौके पर बरनाला के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश गर्ग और नेत्र रोग माहिर डॉ. तनु समेत तमाम डॉक्टरों ने बैंक प्रबंधकों को भी बराबर बधाई देते प्रयास की सराहना की है।

कोटक महिंद्रा बैंक बरनाला शाखा की प्रबंधिका प्रियंका गोयल के नेतृत्व में डॉक्टरों को फ्लावर-पॉट व ग्राटिंग देने पहुंची बैंक कर्मी रुकु गोयल का कहना था कि कोविड-19 महामारी के भारत में दाखिल होने की रफ्तार इतनी तेज रही कि पूरा देश तो नि:सहाय हुआ ही इसके साथ ही नयी बीमारी के होने से बड़े से बड़े अस्पतालों के माहिरों के साथ वैज्ञानिक तक खुद को असहाय समझने लग पड़े। जैसे जैसे चिकित्सकों को बीमारी के लक्षणों का पता लगने लगा उसके अनुसार एहतियात बरतने लगे और इलाज भी शुरू करने लगे। इन हालातों से देशवासियों को बाहर निकालने के लिए अनेक डॉक्टरों ने अपनी जान भी गंवाई हैं। उसके बावजूद डॉक्टरों ने देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते मरीजों के जरूरत अनुसार मेडिकल टेस्ट, इलाज-उपचार जारी रखा। भले ही देशभर की संस्थाओं ने डॉक्टरों की कार्यप्रणाली को प्रशंसनीय भी बताया लेकिन डोर-टू-डोर प्रशंसा करने का जिम्मेदारी कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंधकों ने निभाने का फैसला लिया है।