केक काटकर मनाया लोसुपा सुप्रीमो का जन्मदिन

0
411
rajkumar
rajkumar
भिवानी। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो व कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद चौ. राजकुमार सैनी का 69वें जन्मदिन वीरवार को स्थानीय नेहरू पार्क के सामने सैनी धर्मशाला में मनाया गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकतार्ओं जाने की रूपरेखा भी तैयार की गई। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि लोसुपा से उम्मीदवार भिवानी नगर परिषद के प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ेगा। मीटिंग की अध्यक्षता रामकुमार वर्मा ने की। इस दौरान मीटिंग में लोसुपा के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा द्वारा सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक ओमप्रकाश शर्मा को शहरी अध्यक्ष एवं प्रेम सिंह सैनी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, मीना जांगड़ा, सैनी कल्याण परिषद के प्रधान सत्यनारायण सैनी, अशोक राघव, कृष्ण स्वामी एवं मीडिया कोर्डिनेटर सुरेश सैनी ने कहा कि आज लोसुपा सुप्रीमो राजकुमार सैनी का जन्मदिन कार्यकतार्ओं द्वारा केक काटकर मनाया गया तथा सभी ने उनकी दीघार्यु की कामना की। उन्होंने कहा कि राजकुमार सैनी ने समाज में हमेशा समानता की पैरवी की। इसके साथ-साथ शोषित समाज को उनके हक दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि आज मीटिंग में निर्णय लिया गया है भिवानी नगर परिषद के प्रधान पद के चुनाव के लिए पार्टी द्वारा जिस भी उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी, सर्व समाज उसका तन-मन-धन से सहयोग करेंगा। इस अवसर पर प्रधान श्रीराम जांगड़ा, राजेंद्र सोनी, रामकुमार सैनी, एडवोकेट कृष्ण सहवाल, कामरेड राजेंद्र, लाला सैनी, सोनू शर्मा, सुरेंद्र राहड़, मिंटू प्रजापति, रवि इंडिया, सुमित सैनी, सुंदर नौरंगाबाद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Attachments area