Aaj Samaj (आज समाज), Celebrated Earth Day, मनोज वर्मा, कैथल: आज गुहला उपमंडल के गांव तारांवाली के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पृथ्वी दिवस मनाया गया। रेडक्रॉस काउंसलर गुरदीप उरलाना ने बताया कि हमारा इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति बच्चों को जागरूक करना है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चो को जागरूक करना है।

जन्मदिन पर पौधा लगाने का लिया संकल्प

रेडक्रॉस काउंसलर शीशपाल सैर ने बच्चों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर पेड़-पौधों को न काटने का सन्देश दिया। इस दौरान सभी छात्रों ने पौधों को पानी देकर,पौधे लगाने व उनको बचाने और जन्मदिन पर एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक,लखविंदर सिंह,परमजीत कौर,सीता देवी वीरो देवी,गुरदीप सिंह,शीशपाल और छात्रगण उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook