Celebrated Diwali in Piet : पाइट में दिवाली उत्सव मनाया

0
153
Celebrated Diwali in Piet
Celebrated Diwali in Piet
Aaj Samaj (आज समाज),Celebrated Diwali in Piet,पानीपत : पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में दीपावली उत्सव मनाया गया। पाइट कॉलेज के साथ ही पाइट स्कूल हुडा, पाइट अंसल एवं पाइट एनएफएल के छात्रों ने प्रस्तुति दी। उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ। श्री राम कृपालु भजन ने सभी का मन मोह लिया। पाइट अंसल के छात्र-छात्राओं ने रामायण का सुंदर चित्रण किया। कॉलेज के अध्यापकों ने हरियाणवी नृत्य किया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, प्रिंसिपल रेखा बजाज, वैशाली मौजूद रही।