Celebrated Basat Panchami at Indus Public School
मनोज वर्मा, कैथल
Celebrated Basat Panchami at Indus Public School : इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद होते हुए भी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर बड़े उत्साह और जोश के साथ इस उत्सव को मनाया।
विधियों मे छात्रों ने बढ़- चढक़र भाग लिया
छात्रों ने पतंग बनाना, कार्ड बनाना, हंस पक्षी बनाना, पीत कक्ष सजाना, ढोल की थाप पर नृत्य प्रस्तुति, पीला भोजन बनाना आदि गति विधियों मे बढ़- चढक़र भाग लिया। छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। ऑनलाइन कक्षा में नन्हे- नन्हे बच्चे सूरजमुखी की पोशाक पहनकर बड़े ही आकर्षक लग रहे थे।(Celebrated Basat Panchami at Indus Public School ) प्रधानाचार्या तनु पुनिया ने छात्रों की प्रतिभा को सराहते हुए इस पर्व के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि, मां सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है और मां सरस्वती के आशीर्वाद से हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। (Celebrated Basat Panchami at Indus Public School)
इस मौके पर विद्यालय निर्देशक अभिषेक सहारन ने सभी को शुभकामनाएं दी। बच्चों में पर्व को लेकर खूब उत्साह देखने को मिला।
Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य