Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : दशहरा कमेटी की एक जनरल बैठक आयोजित कर दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर सेवादारों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। 24 अक्टूबर को रावण दहन का समय 5 बजकर 41 मिनट का तय किया गया। साथ ही सनौली रोड से लेकर दशहरा स्थल तक स्वागत द्वार लगवाने एवं झांकियों का मार्ग भी निर्धारित किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल सेठी में श्री हनुमान चालीसा के पाठ से हुई। तत्पश्चात महासचिव चिमन सेठी ने मीटिंग की शुरुआत करते हुए कहा कि कोई भी सदस्य सेवा से वांछित न रहे। कमेटी में 2 दो नए सदस्य सोनू बत्रा, प्रवीण गुलाटी को पटका पहना कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कैलाश नारंग, रमेश जुनेजा, दविंदर रेवड़ी, पंकज आहूजा, वेद बांगा, गजेंद्र सलूजा, पुरुषोत्तम शर्मा ने अपने अपने विचार रखते हुए सेवा के महत्व को  बताया।

 

प्रधान रमेश माटा ने पूरे दशहरा कमेटी की रूपरेखा सभी सदस्यों के सामने रखी

सभी ने एक ही स्वर में कहा कि हनुमान तेहि परसा पुनि कीन्ह प्रणाम,राम काज कीजे बिनु मोहे कहा विश्राम। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने अपना 100 प्रतिशत देने के लिए संकल्प लिया। प्रधान रमेश माटा ने पूरे दशहरा कमेटी की रूपरेखा सभी सदस्यों के सामने रखी एव सभी सदस्यों को उनकी सेवा बताई। साथ ही एक सब कमेटी का भी गठन किया गया जो कि नगर निगम, विद्युत विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर सफाई, बिजली, सड़क की मुरम्मत व पानी की व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध करवाएगी। मीटिंग में मोहन लाल सलूजा, तिलक राज छाबरा, हरबंस लाल अरोरा, महेंद्र पसरीचा, किशोर अरोरा, अशोक नारंग, डॉ रमेश चुघ, प्रीतम गुलाटी, लीला कृष्ण भाटिया, जय दयाल तनेजा, कैलाश लूथरा, सुरेंदर जुनेजा,कृष्ण वाधवा, चुनी लाल चुघ, चुनी लाल लखीना, जवाहर लाल जुनेजा, बसंत रामदेव, जोगिंदर खुराना, युधिष्टर रेवड़ी, तरुण छोकरा, अमित तनेजा, रमन पाहवा, रविंदर शर्मा, स्वप्निल जुनेजा, प्रतीक जुनेजा, अजय आहूजा, राघव रामदेव, आदि उपस्थित रहे।