सोमवार से प्रापर्टी टैक्स बकायेदारों पर होगी सीलिंग की कार्रवाई, होटल संचालक भी नपेंगे

0
352
Ceiling action on hotel operators property tax defaulters from Monday

संजीव कौशिक, रोहतक:

  • नगर निगम शुरू कर रहा अभियान, टाप : 10 बकायेदारों की सूची की सार्वजनिक

प्रापर्टी टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ सोमवार से अभियान शुरू होगा। नगर निगम ने टाप-10 बकायेदारों की सूची सार्वजनिक की है। इसके साथ ही 30 सरकारी संपत्तियों के बकायेदारों को सीलिंग के नोटिस दिए हैं। जबकि 80 निजी संस्थानों भी बड़े बकायेदार हैं। इन सभी पर सोमवार से कार्रवाई शुरू होगी। इनमें 250-300 एक लाख रुपये से अधिक रकम के बकायेदार भी हैं। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल संचालकों को सोमवार तक की मोहलत दी गई है। मंगलवार से नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल सील किए जाएंगे। निगम की सख्ती से खलबली मच गई है। नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बैठक की। सीधे तौर से कर शाखा के क्षेत्रीय कराधान अधिकारियों अशोक कुमार और मुकेश कुमार को दो टूक कहा है कि पुलिस लो और बकायेदारों की संपत्तियों को सील करो।

आयुक्त ने यह भी कहा कि यदि किसी बकायादार को दिए हुए नोटिस से कोई आपत्ति है तो कार्यालय में उपस्थित होकर उसका तुरंत निवारण करवाएं अन्यथा नगर निगम संबंधित व्यक्तियों के प्रतिष्ठानों को सील करेगा। कार्रवाई का हर्जाना खर्चा भी वसूला जाएगा। आमजन से अपील की गई कि वे सरकार द्वारा दी जा रहे स्वर्णिम अवसर जिसमें वर्ष 2010-2011 से लेकर 2021-2022 तक के लगने वाली ब्याज राशि को माफ किया गया है, उसका अविलंब पूर्ण लाभ उठाएं।

प्रापर्टी टैक्स के ये हैं टाप 10 बकायेदार

1 सांगवान डिफेंस एकेडमी, निकट वीटा मिल्क प्लांट प्रवेश नगर

2 सोनीपत रोड पर मेघना काम्प्लेक्स जसबीर कालोनी

3 दो संपत्ति मालिकों विपिन अजीत की माडल टाउन स्थित मेडिकल मोड पर संपत्ति 1243005.63 1880133.36

4. चेतनालय संस्थान केंद्र अवस्थल बोहर गांव

5. होटल रायल सेक्टर 14

6. जागृति हाई स्कूल सलारा मुहल्ला खोखरा कोट

7. राजेंद्र नगर अब शिव शक्ति कार वाश

8. सत्य देव राजीव नगर कच्चा चमारिया रोड

9. हरकिशन मेमोरियल पब्लिक स्कूल छोटूराम स्टेडियम के पीछे बसंत विहार

10. राज सिंह गढ़ी अस्थल बोहर सेक्टर-30

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड मेंविदेशी कराटेबाजों को मात देकर ज्योति ने जीती चांदी, गांव पहुंचने हुआ भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में साप्ताहिक जीवन कौशल कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

Connect With Us: Twitter Facebook