Chief Election Commissioner Rajeev Kumar, (आज समाज), श्रीनगर: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव करवाने का वादा किया है। दरअसल, जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम गुरुवार से 2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पर थी। इस दौरान शुक्रवार को राजीव कुमार ने कहा कि अब जम्हूरियत को आगे बढ़ाने और यहां चुनाव कराने का समय आ गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, हम यह जानने के लिए जम्मू-कश्मीर आए हैं कि कब चुनाव कराया जाए। उन्होंने कहा कि जेएंंडक के युवाओं व महिलाओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। उन्होंने कहा, यहां की जनता ने मापदंड तय किया है और अब हमें उसे क्रॉस करने की चुनौती है, नई मंजिल और नया आसमान पाना है। राजीव कुमार ने कहा, कोई भी अंदरूनी या बाहरी ताकत अगर यह सोचती है कि वह चुनाव में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं तो वह ऐसा नहीं कर सकते। हम जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए तत्पर हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, हमने प्रदेश में कुल 9 राजनीतिक दलों से बात की। उन्होंने सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया और मांग की है कि सारे राजनीतिक दलों को सुरक्षा बराबर मिलनी चाहिए। राजनीतिक पार्टियों ने मांग की है कि प्रदेश में पुलिस थाने 2 किमी के दायरे में स्थापित किए जाएं। राजीव कुमार ने कहा, हमने कोड आॅफ कंडक्ट लगने के बाद नशे के व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नशे का उपयोग एक चिंता का विषय है।
राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार सभी पोलिंग बूथ पर 24 घंटे सीसीटीवी की कवरेज रहेगी। चुनाव के समय फर्जी खबर एक बड़ा मुद्दा होता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, चुनाव के समय फेक न्यूज, निगेटिव नेरेटिव बनाने का कारोबार चलेगा और उससे निपटने के लिए हर जिले में निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई झूठी खबर चलाई जाती है तो जिला प्रशासन पहले रिस्पांडर होगा। यह बताना है कि यह खबर गलत है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, जो भी मैदान रैली के लिए चयनित की जाएगी, उन्हें फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 74 सामान्य वर्ग की है, 7 सीटें एससी वर्ग की है और पहली दफा 9 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।
डीसी मुनीश शर्मा ने खनन कार्य को असुरक्षित मानते हुए दिए आदेश Charkhi Dadri (आज…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो खास होता है।…
आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस, इसलिए आज किया संबोधित प्रधानमंत्री ने किया महाकुंभ, संविधान व…
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…