CEC Gyanesh Kumar: राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान

0
83
CEC Gyanesh Kumar
CEC Gyanesh Kumar: राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान

Newly appointed CEC Gyanesh Kumar, (आज समाज), नई दिल्ली:  देश के नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं को दिए अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है। ज्ञानेश कुमार ने यह भी कहा कि संविधान, चुनावी कानूनों और उसमें जारी नियमों के अनुसार, चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।

ये भी पढ़ें : Election Commission: झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश

केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं ज्ञानेश

ज्ञानेश कुमार ने दोहराया कि राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है, इसलिए, 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके देश के हर नागरिक को मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए। ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और राजीव कुमार की अगुवाई वाले तीन सदस्यीय पैनल में दो अन्य आयुक्तों से वरिष्ठ हैं।

विवेक जोशी ने भी संभाला चुनाव आयुक्त पदभार

तीन सदस्यीय पैनल में उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी शामिल हैं। नवनियुक्त चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने भी विधि एवं न्याय मंत्रालय के राजपत्र अधिसूचना के अनुसरण में आज चुनाव आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। वे हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

राजीव कुमार मंगलवार को हुए सेवानिवृत्त

भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य करने वाले राजीव कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने संस्था के भविष्य के बारे में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाली टीम के नेतृत्व में यह आज जहां है, उससे भी अधिक ऊंचा उठेगा। राजीव कुमार ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदाताओं और राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और सभी मतदाताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।

भारतीय चुनाव आयोग के सक्षम हाथों में जाने की उम्मीद

राजीव कुमार ने कहा, यह भवन (भारतीय चुनाव आयोग की इमारत) लोकतंत्र की पूजा का स्थान है। पिछले 75 वर्षों में कड़ी मेहनत के माध्यम से इसने विरासत को संचित किया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह आज की तुलना में और भी ऊंचा उठेगा। यह बहुत ही सक्षम हाथों में होगा। नई टीम इसे और भी ऊंचा ले जाएगी। देश का लोकतंत्र मजबूत और अक्षुण्ण रहेगा और दुनिया के सामने सम्मान अर्जित करेगा। मुझे उम्मीद है कि लोग भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनावों को याद रखेंगे और उनसे सबक सीखेंगे।

ये भी पढ़ें : Election Commission ने लोकसभा-2024 और 4 विधानसभा चुनाव के आंकड़े जारी किए