इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल की नई अनाज मंडी में अज्ञात चोरों द्वारा धान की चोरी का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, पिकअप वैन में लेकर जाते रहे चोर चोरी किया हुआ धान।
करनाल में चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं अज्ञात चोरों द्वारा नई अनाज मंडी से धान चोरी करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है इसमें चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर लगभग 2:00 बजे पिकअप वैन में सवार होकर अनाज मंडी में आते थे और वहां धान के ढेर में से धान की बोरी उठाकर फरार हो जाते थे। इतना ही नहीं यदि चोरों की पिकअप वैन में कोई खराबी आ जाती थी तो वह अन्य किसी व्यक्ति को फोन कर मौके पर बुलाते थे और पिकअप वैन को दूसरी किसी गाड़ी से टोचन कर धान की बोरियों को उड़ा ले जाते थे जिसको लेकर काफी समय से अनाज मंडी आढ़ती तथा किसान परेशान थे।
हालांकि डायल 112 की पुलिस टीम भी अनाज मंडी में लगातार गश्त पर रहती है बावजूद इसके चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते रहे हैं तथा संबंधित थाना पुलिस की टीम द्वारा भी समय-समय पर अनाज मंडी में गश्त एक जाती है लेकिन हालात यह है कि इतना सब होने के बावजूद भी चोरों में पुलिस का कोई भी वीडियो में नहीं दिखाई दे रहा है।
जल्द ही चोरों को गिरफ्त में लेंगे
मामले पर बात करते हुए सेक्टर 4 चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि पुलिस टीम मंडी में रात के समय गश्त पर होती है और अब धान चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस की गश्त और बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
ये भी पढ़े: नव निर्वाचित सरपंचों व पंचों को ग्राम सभा की बैठक में अधिकारी दिलाएंगे शपथ : मुख्यमंत्री