CCD’s share falls after the founding of the founder of the CCD, Siddhartha: सीसीडी के संस्थापक सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद सीसीडी का शेयर नीचे गिरा

0
305

ई दिल्ली। सीसीडी या ‘कैफे कॉफी डे’ काफी की दुनिया का बड़ा नाम। कॉफी रेस्तरां चेन का संचालन करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ ने कल एक पत्र लिखकर नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। उनका शव बुधवार सुबह बरामद हुआ जिसके तुरंत बाद कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत गिर गए। बता दें कि वीजी. सिद्धार्थ सोमवार से लातापा थे और उनका शव 36 घंटे की तलाशी अभियान के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के नेत्रवती नदी पर तैरता हुआ पाया गया। इसके बाद कंपनी का शेयर बीएसई में 20 प्रतिशत टूटकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 123.25 रुपये पर आ गया। एक कारोबारी दिवस में किसी कंपनी का शेयर अधिकतम 20 प्रतिशत ही गिर सकता है। एनएसई में भी कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत गिरकर एक साल के निचले स्तर 122.75 रुपये पर आ गया।