CBSE Term-2 Practical Exam Date Announced सीबीएसई टर्म-2 प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित

0
892
CBSE Term-2 Practical Exam Date Announced

CBSE Term-2 Practical Exam Date Announced सीबीएसई टर्म-2 प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली।

CBSE Term-2 Practical Exam Date Announced सीबीएसई टर्म-2 प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख घोषित हो गई है, जी हां, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड ने बताया कि परीक्षा अधिसूचना के अनुसार सीबीएसई टर्म-2 की कक्षा 10वीं और 12वीं की व्यावहारिक परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। इससे पहले सीबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सैद्धांतिक परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से आफलाइन मोड में शुरू होगी।

डेटशीट वेबसाइट पर जल्द होगी उपलब्ध

जानकारी के अनुसार (CBSE Term-2 Practical Exam Date Announced) 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाओं की विस्तृत डेट शीट जल्द ही सीबीएसई की ओर से आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। सीबीएसई ने कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल आयोजित करने के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जाएगी, जबकि दसवीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की निगरानी स्कूल प्रशासन ही करेगा।

Read Also :  खेल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं : प्रो. राजबीर सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook