CBSE Ruled: 10वीं व 12वीं की बोर्ड में किसी छात्र को डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं

0
173
CBSE Ruled
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड।

Aaj Samaj (आज समाज), CBSE Ruled, नई दिल्ली। दसवीं या बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब किसी छात्र को डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023-24 से पहले शुक्रवार को यह जरूरी अपडेट दिया। साथ ही ओवरआल डिवीजन या एग्रीग्रेट मार्क्स भी न देने का निर्णय लिया गया है।

  • मेरिट लिस्ट रिलीज करना पहले ही की जा चुकी है बंद

कुल मार्क्स का योग भी नहीं दिया जाएगा

सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई दसवीं या बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोई डिविजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा। इसके साथ ही ओवरआल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या मार्क्स को एग्रीगेट यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग भी नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर किसी छात्र ने पांच से अधिक विषयों की पेशकश की है, तो एडमिशन के लिए इंस्टीट्यूट या एंप्लोयर केवल बेस्ट पांच विषयों के मार्क्स को ही आधार मानेगा। संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना, घोषणा या सूचना नहीं देता है।

इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाला खुद कर सकते हैं मार्क्स की गणना

उन्होंने कहा, यदि हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए मार्क्स के प्रतिशत की जरूरत है, तो इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाला खुद मार्क्स की गणना कर सकते हैं। बोर्ड ने ज्यादा माक्स को लेकर मची होड़ और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए ये फैसला लिया है। इससे पहले, सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी खत्म कर दिया था। अब बोर्ड ने कई सवालों के जवाब में ये नोटिस जारी किया है जिसमें लोगों ने एग्रीगेट अंकों और डिवीजन के बारे में पूछा था। बोर्ड ने कहा है कि उनकी तरफ से न तो कुल अंकों का योग दिया जाएगा और न ही डिवीजन मेंशन की जाएगी। इतना ही नहीं डिस्टिंक्शन के बारे में भी बोर्ड कोई जानकारी नहीं देगा।

15 फरवरी 2024 से शुरू होंगे एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित करेगा। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है। इसके लिए जल्द ही डेटशीट जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी बोर्ड ने इस संबंध में कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इस महीने बोर्ड टाइमटेबल जारी कर देगा। हर साल 35 से 40 लाख स्टूडेंट 10वीं और 12वीं करने के लिए सीबीएसई में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। बोर्ड, परीक्षा से उचित समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी करेगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.