- खेल से व्यक्ति अपने आप को सबसे ज्यादा स्वस्थ रख सकता है : श्रीमती कमलेश ढांडा
- केरला टीम प्रथम व बेंगलुरु टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
- मंत्री ने की स्कूल के विकास के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा
Aaj Samaj (आज समाज),CBSE Kho Kho Women National Games,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : सीबीएससी खो खो महिला राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आज राव जयराम स्कूल में समापन हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा थी। यह प्रतियोगिता पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अटेली के विधायक सीताराम यादव, जिला प्रमुख राकेश यादव भी मौजूद थे।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अंतिम मैच शुरू कराया व उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे व्यक्ति अपने आप को सबसे ज्यादा स्वस्थ रख सकता है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल में भी प्रतिभा के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सुनहरा भविष्य है। श्रीमती ने कहा कि आज के समाज में बेटियां बेटों के बराबर हैं जिसका जीता जागता उदाहरण खेल और शिक्षा के क्षेत्र में देखा जा सकता है। अब देश के लिए बेटियां बेटों के बराबर ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी भागीदारी दिखाकर अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करती हैं। इस मौके पर श्रीमती ने स्कूल के विकास के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस प्रतियोगिता के बारे में स्कूल के एमडी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 4 दिन से चल रही है, इस प्रतियोगिता में देश प्रदेश से 37 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच बैंगलोर और केरला के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में केरला टीम ने प्रथम स्थान व बेंगलुरु टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन हरिसिंह यादव, वॉइस चेयरमैन देवेंद्र यादव, एमडी सुरेंद्र यादव, प्रिंसिपल राजेश यादव, जिला महा मंत्री अमित मिश्रा, जिला पार्षद देवेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, मंडल अध्यक्ष विवेक खैरवल, चेयरपर्सन विजय लक्ष्मी, सुधीर दीवान, नवीन शर्मा, राजपाल यादव, अक्षय, अनूप सहित अन्य अध्यापक व गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,