साल में दो बार होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, अगले साल से शुरू हो सकती है नई व्यवस्था
CBSC Board Examination (आज समाज), नई दिल्ली। बच्चों के दिमाग से परीक्षाओं का बोझ कम करने के लिए सीबीएसई नया परीक्षा पेटर्न लागू करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि बोर्ड नया पेटर्न आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से शुरू कर सकता है। इसके अनुसार दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी। जेईई मेन परीक्षा की तर्ज पर बोर्ड परीक्षा भी दो बार आयोजित होगी। इसमें से बेस्ट स्कोर के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार होगा। खास बात यह है कि 24 फरवरी तक साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का मसौदा सुझावों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें मिले सुझावों पर आगे की रूपरेखा तय होगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सीबीएसई ने दिया प्रेजेंटेशन
वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सीबीएसई ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाने का प्रेजेंटेशन दिया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)2020 के तहत छात्रों का परीक्षाओं का तनाव दूर करने के मकसद से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी सत्र से बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न बदलने जा रहा है। एनईपी 2020 की प्रमुख सिफारिशों के तहत छात्रों को परीक्षाओं का तनाव दूर करने के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाना है। इसी के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बोर्ड परीक्षा साल में दो बार करने की तैयारी चल रही है।
अप्रैल 2025 से शुरू होगा नया सत्र
सीबीएसई बोर्ड का अप्रैल 2025 में नया सत्र शुरू होगा। इसके आसपास बोर्ड की ओर से साल में दो बार दसवीं और 12वीं परीक्षा की अधिसूचना भी जारी हो जाएगी। बोर्ड परीक्षा के छात्र जेईई मेन की तरह साल में दो बार परीक्षा दे सकेंगे। इससे छात्रों के पास बेहतर करने का एक अन्य विकल्प भी होगा। इससे छात्रों के अंदर तनाव कम होगा। क्योंकि उनके पास एक बार फिर परीक्षा देने का विकल्प होगा तो उनके प्रदर्शन में सुधार दिखेगा। इन दो बार की परीक्षा में से जो भी बेहतर रिजल्ट होगा, उसके आधार पर आगे बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बनेगा। परीक्षा में उनकी बोर्ड कक्षा के आधार पर प्रश्न पत्र एनसीईआरटी पाठयक्रम से ही आएंगे।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्ग बंद किए, जाने क्या है आज का ट्रैफिक प्लान
ये भी पढ़ें : Delhi CM Oath Cermony Live : आज शपथ लेगी दिल्ली की भाजपा सरकार