Prerna Mahotsav : कुमारी संजना ने आर्य गर्ल्स के गौरव को चार चांद लगाए

0
152
Prerna Mahotsav
Aaj Samaj (आज समाज),Prerna Mahotsav, पानीपत : सीबीएसई आगामी महीने में प्रेरणा महोत्सव आयोजित करने जा रहा है इसमें भाग लेने के लिए (पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नौल्था) में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम का उद्देश्य है भारतीय संस्कृति सभ्यता और नैतिक मूल्य उसमें अपनी श्रेष्ठतम प्रतिभा से कुमारी संजना ने विद्यालय को गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता 23 जनवरी 2024 को आयोजित हुईं। प्रतियोगिता में लगभग 150 लड़कियों एवं 150 लड़कों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पहले राउंड के पश्चात 15 लड़कियों और लड़कों को साक्षात्कार के लिए चुना गया।

विद्यालय को भी अपनी इस होनहार छात्रा पर नाज 

आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत अपनी शिक्षा संस्कार और नैतिक मूल्यों के लिए पानीपत में ही नहीं अपितु भारत के अन्य राज्यों में भी अपनी प्रसिद्धि बनाए हुए है। कुमारी संजना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जैसे ही उसे अपने परिणामों का पता चला उसकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहा और दूसरी ओर पहली बार साक्षात्कार के लिए जाते हुए उसे बहुत झिझक भी हो रही थी फिर भी उसने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन तथा माता-पिता की सहयोग से उसे झिझक को अपने अंदर से खत्म किया और निर्णायक मंडल के सामने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उसे 13 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद में होने वाले अगले राउंड के लिए चयनित कर लिया गया। विद्यालय को भी अपनी इस होनहार छात्रा पर नाज है।

मेरी उपलब्धि का श्रेय मेरे माता-पिता और मेरे अध्यापकों को

कुमारी संजना ने कहा कि मेरी उपलब्धि का श्रेय मेरे माता-पिता और मेरे अध्यापकों को जाता है जिन्होंने समय पर मेरा मार्गदर्शन और सहयोग दिया। विद्यालय की प्रबंधन समिति से अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, वाइस चेयरमैन सीए कमल किशोर, प्रबंधक अरुण आर्य, कैशियर नरेश गर्ग, प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा, उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता तथा अध्यापिकाओं ने संजना को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।