सीबीएसईने बताया कि किस प्रकार से बच्चों की 12वीं का परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। सीबीएसई ने जानकारी दी कि बच्चों के12वीं कक्षा के परीक्षाफल को घोषित करने के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी। सरकार जानकारी दी कि 10वीं और 11वीं के नंबरों को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं कक्षा केनंबरों का 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। बताया गया कि सीबीएसई31 जुलाईतक 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। यही नहीं जिन बच्चों को अपने परिणाम से संतुष्टि नहीं होगी वह हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्टमेंदी गई रिपोर्ट में बताया गया कि स्टूडेंट्स के कक्षा 10वीं के 5 में से बेस्ट 3 पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। 11वीं कक्षा के सभी थ्योरी पेपरों के मार्क्स लिए जाएंगे। वहीं कक्षा 12वीं में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे। 10वीं कक्षा के प्रमुख 5 विषयों में से तीन सबसे अधिक नंबरों वाले विषयों के थ्योरी पेपर के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। इसका वेटेज भी 30 फीसदी होगा। सरकार के द्वारा प्रस्तुत किए गए नंबरों के फॉमुले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।