आरपीएस में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

0
343
CBSE Cluster-15 football competition going on in RPS concluded

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम 3-0 से रही विजेता व आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार की टीम बनी उपविजेता
  • आरपीएस स्कूल के खेल मैदान व गांव खायरा के खेल स्टेडियम में हुई सभी फुटबॉल प्रतियोगिता
  • स्कूली गेम बच्चों की प्रतिभा को तरासने का काम करते है: मुख्यातिथि

आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खातोद के प्रांगण में रविवार को सीबीएसई क्लस्टर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से देश व प्रदेश की सभ्यता, संस्कृति व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सदर थाना प्रभारी मूलचंद मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने की। इस मौके पर आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता रही टीमों को कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि व अध्यक्ष ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

खेलों में अपने करियर संवारना चाहिए

इस मौके पर मुख्यातिथि सदर थाना प्रभारी मूलचंद ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए सरकार की खेल नीति का लाभ उठाकर खेलों में अपने करियर संवारना चाहिए। स्कूली गेम बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम करते हैं तथा बच्चों को समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करने और लगन सीखाते हैं। खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। खेल विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि नाम, प्रसिद्धी, और पैसा प्राप्त करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। इसी तरह से स्वस्थ तन और मन के लिए, सभी को किसी न किसी शारीरिक गतिविधियों में अवश्य शामिल होना चाहिए, जिसके लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है।

ग्रुप के सीईओ इंजी मनीष राव ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में खेलों की अपनी अहम भूमिका होती है। इससे दिमागी स्तर का विकास होता है, ध्यान केंद्रित करने की शक्ति बढ़ती है। खेल जीवन के मार्ग में प्रगति को सुनिश्चित कर एक सफल जीवन में सहायक है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा विजेता आरपीएस खातोद, उपविजेता आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार की टीमों को आशीर्वाद देते हुए हारने वाली टीमों को भी भविष्य में ओर अधिक उत्साह से खेलते हुए देश-प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की कामना की।

इस दौरान स्कूल के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बाहर से आए सभी खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों का सीबीएसई क्लस्टर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक समापन में सहयोग के लिए आभार जताया तथा विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

फाइनल मुकाबला रहा काफी रोचक

सीबीएसई क्लस्टर 15 का पहला क्वार्टर फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार और रॉयल पब्लिक स्कूल वजीरपुर के बीच हुआ जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल विजयी रहा। दूसरा क्वार्टर फाइनल हर्ष इंटरनेशनल स्कूल जींद और मॉडर्न स्कूल फरीदाबाद के बीच हुआ जिसमें मॉडल स्कूल फरीदाबाद जीता, तीसरा क्वार्टर फाइनल आरपीएस स्कूल खातोद और ओपी स्कूल जिंदल के बीच हुआ जिसमें आरपीएस स्कूल खातोद महेंद्रगढ़ विजय रहा। चौथा क्वार्टर फाइनल मॉडर्न डीपीएस फरीदाबाद और आरबीएसएम स्कूल भोंडसी गुड़गांव के बीच हुआ जिसमें आरबीएसएम भोंडसी जीता। इसके बाद पहले सेमीफाइनल मुकाबले मैं आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार और मॉडर्न स्कूल फरीदाबाद के बीच कांटे का मुकाबला रहा जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल जीता वही दूसरे सेमीफाइनल में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ और आरबीएसएम स्कूल भोंडसी गुड़गांव के बीच कड़ा मुकाबला रहा जिसमें आरपीएस महेंद्रगढ़ विजयी रहा। अंत में फाइनल मुकाबला आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ और आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार के बीच काफी कड़ा मुकाबला रहा जिसमें दोनों और से निर्धारित समय में कोई गोल नहीं होने के कारण प्लेंटी शूटआउट में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ 3-0 से विजयी रहा

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी, उपप्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड़, विंग हेड देवेंद्र पुनिया, जिले सिंह, ममता यादव, अनीता अहलावत, पवन तिवारी तथा आईटी से महेश शर्मा, खेल एचओडी राजकुमार यादव, जितेंद्र फोगाट, जगदीश, धर्मवीर सोनी, आकाश, सज्जन सिंह, अमित यादव, राकेश कुमार, धीरज कुमार, रविंद्र व विजयपाल योगा, रविंद्र हॉकी, सुमन, सुमिता, अमिता, सुनीता, संगीत विशेषज्ञ राज सिंह इंदौरा, इंद्रजीत सिंह, वेद दमन, ईश्वर सैनी, ईश्वर बेदी, प्रदीप कुमार, महेश मित्तल, मोनिका सेन, आर्ट प्रशिक्षक संजय सोनी, हेमंत कुमार, ज्योति, रचना सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

ये भी पढ़े: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चार दिवसीय योग एवं ध्यान पर कार्यशाला का सफल समापन

Connect With Us: Twitter Facebook