CBSE Board Examination : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

0
124
CBSE Board Examination : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कल से होंगी शुरू
CBSE Board Examination : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरी की तैयारी

CBSE Board Examination (आज समाज), नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 44 लाख बच्चे पेपर देने के लिए बैठेंगे। बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। सीबीएसई ने इस साल से स्कूलों को कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। कैमरे लगने के बाद ही स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

देशभर में बनाए गए 7800 परीक्षा केंद्र

बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए देशभर में करीब 7800 केंद्र बनाए हैं। दसवीं की मुख्य परीक्षाओं की शुुरुआत 15 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर से होगी, जबकि समापन 18 मार्च को कंप्यूटर ऐप्लिकेशन के पेपर से होगा। बारहवीं की पहली परीक्षा उद्यमिता विषय व 17 फरवरी को शारीरिक शिक्षा की होगी। बारहवीं का अंतिम पेपर 4 अप्रैल को साइकोलॉजी का होगा। पेपर लीक व नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रहेगी। छात्रों को स्कूल ड्रेस व प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र पर छात्र का रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा सेंटर की जानकारी, दिव्यांग छात्रों की श्रेणी, एडमिट कार्ड आईडी और किस दिन कौन से विषय की परीक्षा है, इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध है।

यह रहेगा परीक्षा का समय

परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। इस बार यदि कोई भी छात्र परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाएगा या प्रश्न पत्र डालेगा तो छात्र की वर्तमान और साथ ही अगले वर्ष की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : भाजपा दिल्ली को यूपी बनाना चाहती है : आतिशी

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : बढ़ सकती हैं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की मुश्किलें