Cbse Board Result 2025 : अभी हाल फ़िलहाल में बिहार बोर्ड ने अपना 12th का बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अब सीबीएसई बोर्ड के विदयार्थी अपने रिजल्ट को लेकर बहुत बेसब्री से इंतज़ार में बैठे हुए है। तो विद्यार्थियों के इंतज़ार को ख़त्म करने के लिए हम ये बता दे की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मई तक सीबीएसई बोर्ड का परिणाम जारी किया जा सकता है।

ऐसे में रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को बता दें कि परीक्षाओं के बाद बोर्ड द्वारा छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

आपको बता दें कि सीबीएसई अपनी वेबसाइट पर कक्षा 12 और 10 के लिए सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट :

  • cbse.gov.in
  • results.cbse.nic.in
  • cbseresults.nic.in

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। पिछले साल के रुझानों के अनुसार, अनुमान है कि बोर्ड के अधिकारी मई 2025 के दूसरे सप्ताह में परिणाम जारी करेंगे।

कैसे चेक करें सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा परिणाम 2025’ या ‘सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी भरें।
  • अपनी मार्कशीट देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
  • पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

परीक्षा पास करने के लिए, 10वीं के छात्रों को प्रत्येक विषय या प्रैक्टिकल परीक्षा में 33% अंक लाने होंगे। कक्षा 12वीं के छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय और प्रैक्टिकल विषय (यदि कोई हो) में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। जो छात्र पास होने लायक अंक नहीं ला पाएंगे, वे परीक्षा में फेल हो जाएंगे।