CBSE Board Exam : अगले साल से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की मिली मंजूरी, इस महीने होंगी परीक्षाएं

0
154
CBSE Board Exam : अगले साल से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की मिली मंजूरी, इस महीने होंगी परीक्षाएं
CBSE Board Exam : अगले साल से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा की मिली मंजूरी, इस महीने होंगी परीक्षाएं

CBSE Board Exam: CBSE में कक्षा 10 और 12 की साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की योजना पर सहमति बन गई है। पूरे सिलेबस की यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में हुआ करेगी। केंद्र अगले सत्र 2025-26 से CBSE में नया पैटर्न लागू करने की तैयारी में है। नए पैटर्न की पहली बोर्ड परीक्षा जनवरी 2026 और इसी सत्र की दूसरी परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी। छात्रों के पास दोनों परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा।

बता दें कि इस युग में बच्चों में तनाव का माहौल काफी देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार और शिक्षा मंत्रालय ने इस पर विचार किया है। नए प्रणाली से परीक्षा करने पर बच्चों के परीक्षा का बोझ काम होगा साथ ही साथ बच्चें अपने रिजल्ट को लेकर टेंशन में नहीं रहेंगे।

साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का मुख्य कारण स्टूडेंट्स का तनाव दूर करना है। नई शिक्षा नीति के अनुसार केंद्र सरकार एजुकेशन सिस्टम में कई प्रकार के नए बदलाव कर रही है। वर्ष 2024 में भी सरकार ने सिलेबस के फ्रेमवर्क में कई बदलाव विद्यार्थी हित के लिए किए है।साल में दो बार परीक्षा कराने की व्यवस्था CBSE के लिए है। राज्य के बोर्ड के लिए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए फिलहाल 10वीं-12वीं की परीक्षा साल में एक बार ही ली जाएगी। आगे यदि निर्णय होता है तो पालन किया जाएगा