CBSE 12th Result : सीबीएसई 12वीं का रिज़ल्ट् हुआ घोषित, बच्चों तथा अविभावकों में खुशी की लहर

0
290
परीक्षा की खुशी जाहिर करते अध्यापकों के साथ विद्यार्थी
परीक्षा की खुशी जाहिर करते अध्यापकों के साथ विद्यार्थी

Aaj Samaj, (आज समाज),CBSE 12th Result ,करनाल,12 मई, इशिका ठाकुर : शुक्रवार को 12th सीबीएसई का रिजल्ट घोषित होने के बाद 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर है इतना ही नही बच्चों के साथसाथ बच्चों के माता-पिता उनके अध्यापक भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। इस बार का रिजल्ट बच्चों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि 12th में जिन बच्चों रिजल्ट आया है उनका ये पहला बोर्ड था क्योंकि कोरोना के कारण 10th में ये बच्चे बोर्ड के एग्जाम नहीं दे पाए थे , इसलिए ये एग्जाम और उनके नतीजे बच्चों के लिए काफी खास हैं।

विद्यार्थियों को मिठाई खिलाते अध्यापक
विद्यार्थियों को मिठाई खिलाते अध्यापक

इस बार सीबीएसई 12th का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों की बात करें तो 90.68 प्रतिशत उनका रिजल्ट रहा , वहीं लड़के 84.67 प्रतिशत पास हुए। अच्छा रिजल्ट आने पर बच्चों ने पेरेंट्स और टीचर्स के साथ खुशी मनाई और मिठाई बांटी गई और बच्चों को आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। ज़िंदगी में एक रिजल्ट कभी जिंदगी की दिशा निर्धारित नहीं करता है, इंसान की जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, ज़रूरी ये है कि सब सीखते कितना हैं और अपनी जिंदगी में अच्छे इंसान बन पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें :  National Lok Adalat : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज

यह भी पढ़ें : Dharna At Delhi Jantar Mantar: खली करवाना चाहता है व्यापारियों का व्यापार बंद : सुमिता सिंह

Connect With  Us: Twitter Facebook