CBSE 10th Results 2025 : 13 मई तक किया जा सकता है 10th कक्षा का सीबीएसई रिजल्ट घोषित

0
71
CBSE 10th Results : CBSE 10th class result can be declared by 13 May
10th कक्षा का सीबीएसई रिजल्ट

CBSE 10th Results 2025 :विद्यार्थी जिन्होंने र्सीबीएसई यानि (Central Board of Secondary Education) बोर्ड से अपनी 10th कक्षा के एग्जाम दिए थे। उन सब विद्यार्थी का इंतज़ार जल्द ही ख़तम होने वाला है। क्योकि सीबीएसई ने अपने 10th कक्षा के परिणाम डेट 13 मई तक करने की सम्भावना जताई है। इसलिए छात्रों को https://www.cbse.gov.in पर नजर रखने की सलाह दी जाती है।

इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं परिणाम:

  • डिजिलॉकर.gov.in
  • सीबीएसईरिजल्ट्स. nic.in
  • सीबीएसई. nic.in
  • results.cbse.nic.in
  • सीबीएसई.gov.in

कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • “परिणाम” अनुभाग पर जाएं और यहां “कक्षा 10 परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  •  अब अपना विवरण जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  •  आपका सीबीएसई 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। इसके जारी होने के बाद, परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपनी सीबीएसई कक्षा 10 की मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Results : 5 अप्रैल तक किया जा सकता है बिहार बोर्ड की 10 कक्षा का परिणाम घोषित।