पंकज सोनी, भिवानी :
गांव प्रेमनगर में पिछले 8 महिनों से अपनी मांगों के लिए चल रहे धरने पर सर्व जातिय जाटू 84 की प्रधानता में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेताओं खाप प्रधानों एवं उपस्थित सदस्यों ने प्रेमनगर धरने की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार को 10 सितंबर तक का समय दिया। उन्होंने मांग करते हुए यदि 10 सितंबर तक धरने की मांगों को नहीं माना जाता तो उसके बाद सीबीएलयू के काम को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान किसान नेताओं ने 5 सितंबर ताक मुज्जफर नगर में आयोजित होने वाली किसान महापंचाय का न्यौता भी दिया। किसान महापंचायत की अध्यक्षता सर्व जातिय जाटू खाप 84 के कार्यवाहक प्रधान रोहताश पहलवान मित्ताथल एवं कुलदीप धनाना ने की। महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि आपकी ताकत प्रेमनगर में मेडिकल कालेज बनावऐगी तथा सीबीएलयू में भी मांगे पूरी होंगी। अभिमन्यू कोहाड़ ने कहा कि यदि प्रेमनगर धरने पर प्रशासन एवं सरकार कुछ भी गलत कार्यवाही करेगी तो पूरा संयुक्त किसान मोर्चा यही पर बैठ जाएगा। इसी प्रकार से बुम्पी पहलवान, जोगेन्द्र नैन, रवि आजाद, किसान नेत्री सोनिया मान, राजेश श्योराण, सुदेश कंडेला, राजबाला धनाना, टेकराम कंडेला, अमित रांगी, एडवोकेट अमित, कमल प्रधान, गंगाराम श्योराण, बलबीर बजाड़, जगबीर अहलावत, कृष्ण पहलवान, राजेश कुंगड़, धर्मबीर सिवाड़ा, भीमसिंह तालू, राजा मंढाणा, सत्यवान प्रधान आदि किसान नेताओं तथा कितलाना टोल, मदीना टोल, पानीपत टोल, तोशाम किसान मोर्चा के साथ-साथ बवानीखेड़ा व भिवानी के सभी गांवों तालू, धनाना, मित्ताथल, घुसकानी, कुंगड़, सिवाड़ा, पुर, मंढाणा, बड़ेसरा, जताई, सुखपुरा, मुंढाल, कालुवास, नाथुवास, चांग, तिगड़ाना, जाटु लुहारी, सुई, पपोसा, रोहनात, खेड़ी, अलखपुरा, बड़सी, बामला, बोहल, जमालपुर आदि गांवों के किसानों, महिलाओं, छात्राओं व युवाओं ने अपने-अपने संबोधन में प्रेमनगर धरने की मांगों का समर्थन दिया। किसान महापंचायत में पहुंचे तथा धरने की मांगों का समर्थन करने के लिए धरने की प्रधानता कर रहे खाप 84 के कार्यवाहक प्रधान रोहताश पहलवान मित्ताथल व कुलदीप धनाना ने किसान पंचायत में पहुंचने पर सभी का आभार जताया तथा 5 सितंबर तको मुज्जफर नगर किसान रैली में पहुंचने का निवेदन किया तथा 10 सितंबर को प्रेमनगर में धरने का सहयोग करने को कहा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.