आबकारी नीति में घोटाला मामला : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई करेगी पूछताछ, घर के बाहर लगी धारा 144

0
568
Deputy CM Manish Sisodia

आज समाज डिजिटल, Deputy CM Manish Sisodia : दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। एहतियात के तौर पर सिसोदिया के घर के बाहर धारा 144 लगा दी गई है। उनके घर के आसपास दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की भारी तैनाती की गई है।

मनीष सिसोदिया के आवास पर मंत्री गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और कुलदीप कुमार मौजूद हैं। सीबीआई आफिस जाने से पहले मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के दफ्तर और राजघाट गए। इससे पहले सिसोदिया पूछताछ के लिए घर से निकले तो पत्नी ने तिलक लगाया, मां ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। वे खुली कार में निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे। सिसोदिया 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे।

फर्जी केस बनाकर मेरी गिरफ्तारी की कर रहे तैयारी : सिसोदिया

इसी बीच मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही है। इसके जरिए गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार में जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है। कुछ दिन बाद चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।

सीएम केजरीवाल बोले- गुजरात में जाने से रोकने के लिए गिरफ्तारी

सिसोदिया की फिर से पूछताछ पर सीएम केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा कि मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फर्ज़ी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। लेकिन गुजरात का हर व्यक्ति आज आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Elections : 12 नवम्बर को वोटिंग, 8 दिसम्बर को नतीजे, जानिए पूरा शेडयूल

ये भी पढ़ें : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ फेम वैशाली ठक्कर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.