CBI team did not get Chidambaram at home: सीबीआई टीम को घर पर नहीं मिले चिदंबरम

0
222

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट से मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गिरफ्तार किए जा सकते हैं ऐसा कयास लगाया जा रहा है। केंन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम चिदंबरम के दिल्ली स्थित जोरबाग घर पहुंची। चिदंबरम उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। उनके दफ्तर के कर्मचारियों से पूछताछ कर सीबीआई टीम वापस लौट गई। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी इसके बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। वहां से भी उन्हें तत्काल राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर जल्द सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें कल यानि बुधवार को आने को कहा। बता दें कि सीबीआई की टीम के बाद चिदंबरम के घर पर ईडी की टीम भी पहुंची थी। पी. चिदंबरम के लिए पैरवी कर रहे सीनियर कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा- हमें कल इस मामले में सबसे सीनियर जज से एप्रोज करने की सलाह दी गई है। इस केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कर रही है। दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से इस मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। इसी तरह, चिदंबरम के वकीलों की तरफसे फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए तीन दिन केी मांग को भी खारिज कर दिया गया।