प्रवीण वालिया, करनाल:
कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने प्रदेश की बेटी, उभरती कलाकार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की रहस्यमय परिस्थितियों मे मौत की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।
बोले- सोनाली की मौत पर शंक की सूई
उन्होंने सोनाली फोगाट के परिजनों का समर्थन करते हुए कहा कि वह दुख की इस घडी में व्यक्तिगत रूप से उनके परिजनों के साथ है और वह परिजनों की मांग से सहमत है। सोनाली बीजीपी में लम्बे समय से थी। वह साथ ही उभरती कलाकार थी। उन्होंने संदेह जताया कि कहीं वह कुछ लोगों की हमराज तो नहीं थी। इसके कारण उन्हे रास्ते से हटा दिया हो। जिन हालत में सोनाली की मौत हुईं उसकी शक की सूई कई लोगों पर घूम रही है। परिजनों का संदेह व्यर्थ नहीं है। उन्होंने कहा की कुछ दिनों से वह राजनीति में हाशिये पर आ गई थी। ऐसे मे सोनाली की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये है। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : गुरु नानक कालेज फार वीमन में कालेज टीचर यूनियन का धरना
ये भी पढ़ें : पीए तो छोटी मछली, मगरमच्छ कोई और : नवीन जय हिंद
ये भी पढ़ें : दिव्यांग एवं निर्धन जोड़ों का 38वां नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह
ये भी पढ़ें : सुखबीर बादल तलब, एसआईटी 30 को करेगा पूछताछ