आज समाज डिजिटल, संगरूर:
40 करोड़ से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने संगरूर में तीन स्थानों पर छापामारी की। ये तीनों परिसर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कहा कि अमरगढ़ से विधायक माजरा के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है।

बैंक आफ इंडिया ने कराया है केस दर्ज

उन्होंने बताया कि बैंक आॅफ इंडिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। बैंक आॅफ इंडिया में 40.92 करोड़ रुपये के कथित कर्ज धोखाधड़ी मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद की गई तलाशी के दौरान सीबीआई ने अलग-अलग व्यक्तियों के हस्ताक्षर वाले 94 खाली चेक और आधार कार्ड बरामद किए। सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि 16.57 लाख रुपये, लगभग 88 विदेशी मुद्रा नोट, संपत्ति के कुछ दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज तलाशी के दौरान बरामद किए गए।

विधायक निदेशक और गारंटर थे

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने पंजाब के मलेरकोटला तहसील के गौंसपुरा में स्थित तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड और जसवंत सिंह के खिलाफ लुधियाना के बैंक आॅफ इंडिया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि अमरगढ़ के विधायक सिंह कंपनी में निदेशक और गारंटर थे। उन्होंने कहा कि सिंह के भाई बलवंत सिंह, कुलवंत सिंह और भतीजे तेजिंदर सिंह सहित सभी निदेशकों और गारंटरों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

एफआईआर में बनाया गया है आरोपी

उन्होंने कहा कि एक अन्य कंपनी तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड को भी एफआईआर में आरोपी बनाया गया है। यह आरोप लगाया गया था कि मलेरकोटला के गौंसपुरा में स्थित फर्म डीओसी राइस ब्रान, डीओसी मस्टर्ड केक, बिनौला केक, मक्का, बाजरा और अन्य खाद्यान्नों के व्यापार में लगी हुई थी। अधिकारी ने बताया कि उधारकर्ता फर्म को बैंक द्वारा 2011 से 2014 के बीच 4 अंतराल पर ऋण स्वीकृत किया गया था। आगे यह भी आरोप लगाया गया कि फर्म ने अपने निदेशकों के माध्यम से मनगढ़ंत स्टॉक को छुपाया था और बही ऋणों को दुर्भावना एवं बेईमानी से दूसरी तरफ मोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें : ज्यादा खट्टा और मीठा खाते है तो हो जाएं सावधान, सेहत और खूबसूरती को करें खराब

ये भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक

ये भी पढ़ें : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी 

Connect With Us: Twitter Facebook