प्रवीण वालिया, करनाल:
जम्मू कश्मीर में एसआई की भर्ती को लेकर सीबीआई ने देश भर में 33 ठिकानों पर छापे मारे । करनाल में एक सीए के निवास पर छापा मारा गया। हरियाणा में तीन स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया। हरियाणा में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और करनाल में एक साथ छापा मारा गया। सुबह सात बजे एक साथ छापे मारे गए। करनाल में सैक्टर 9 में एक कोठी में पुलिस ने छापा मारा । जम्मू में एसआई के भर्ती के मामले में छापा मारा गया। जम्मू कश्मीर में एसआई भर्ती घोटाला सामने आया। इसमें 33 आरोपी बनाए गए थे। उनके ठिकानों पर छापें मारे गए।
चंडीगढ़ से सीबीआई की टीम पहुंची
करनाल में सैक्टर 9 में स्थित कोठी में चंडीगढ़ से सीबीआई की टीम पहुंच गई थी। देर शाम तक छानबीन चलती रही। उसके बाद आवश्क दस्तावेज अपने साथ लेकर चली गई। सीबीआई के अफसरों ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। कोठी में टीम ने कई जगह पर फोटो ग्राफी की । यहां उल्लेखनीय है कि जम्मू में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान बताया गया कि जम्मू में एसआई की भर्ती में जम्मू राजोरी सांभा के सबसे अधिक लोगों की भर्ती की गई। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
ये भी पढ़ें : रिटायर्ड कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन होगा
ये भी पढ़ें : अतुल्या हेल्थकेयर ने करनाल में अपना परिचालन शुरू किया