पंचकूला के पिंजौर से टीम ने 4 तस्कर किए गिरफ्तार
आरोपियों के पास से तेंदुए की दो खाल, ऊदबिलाव की खाल और पैंगोलिन के शल्क बरामद
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर में गत दिवस सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम ने दबिश दी। सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई वन्यजीव तस्करी के मामले में की। सीबीआई की टीम रेड के दौरान 4 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीबीआई की टीम ने आरोपियों के पास से तेंदुए की दो खाल, ऊदबिलाव की खाल और पैंगोलिन के शल्क बरामद हुए।
वन्यजीवों के अंगों के अवैध व्यापार के बारे में सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की वाइल्ड लाइफ क्राइम यूनिट इकाई ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों के साथ मिलकर 3 फरवरी को तड़के एक स्पेशल आॅपरेशन के तहत अवैध शिकार और वन्यजीव व्यापार से जुड़ी महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तीन आरोपियों पीरदास, वजीरा और राम दयाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा गिरोह के एक अन्य सदस्य रोहतास को कालका रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले भी वन्यजीव अपराध के संबंध में नेपाल पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिव किया जा चुका है।
तेंदुए के खाल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 करोड़ रुपए
वन्य जीव अधिकारियों का कहना है कि एक तेंदुए के खाल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। सीबीआई ने जो वन्यजीव की खालें और अन्य सामान बरामद हुआ है उसकी करीब 30 करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : Donald Trump के निमंत्रण पर अगले सप्ताह अमेरिका जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी