नई दिल्ली। सीबीआई ने बाहुबली सांसद अतीक अहमद के घर और दफ्तर पर शिकंजा कसा। सपा के पूर्व सांसद के घर और दफ्तर पर सीबीआई ने छापेमारी की। इस दौरान बाहुबली सांसद के घर और दफ्तर के बाहर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। पूरे इलाके को सीज करके छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी पर अतीक अहमद के वकील ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे आवास पर सिक्योरिटी फोर्स आई और उनके साथ सीबीआई की टीम भी मौजूद थे। बाहर से किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बता दें कि सीबीआई ने एक कारोबारी के अपहरण की कथित रूप से साजिश रचने के मामले में हाल ही में पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक करीबी सहयोगी जफर उल्लाह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। अधिकारियों ने बताया था कि सीबीआई दिसंबर 2018 में रियल एस्टेट डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले के आरोपों पर उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के खिलाफ मामला पहले ही दर्ज कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पिछले महीने मामला दर्ज किया गया था।