नई दिल्ली। सीबीआईका शिकंजा टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जीकी साली मेनका गंभीर से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची। सीबीआई की टीम नेतीन घंटे से अधिक समय तक अभिषेक की साली से पूछताछ और सवाल जवाब किए। बता दें कि इसके पहले रविवार को अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता की नयाबाद कॉलोनी में स्थित घर पर भी सीबीआईकी टीम पहुंची थी और अभिषेक को नोटिस दिया था। मेनका गंभीर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा की बहन हैं। पूर्व टीएमसी नेता जो अब भाजपा के साथ हैं, सुवेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने अभिषेक बनर्जीकी साली मेनका पर आरोप लगाया था। सुवेंदु का आरोप था कि सरकार ने स्कूली छात्रों को साइकिल बांटने की स्कीम के लिए मेनका का पक्ष लेतेहुए उन्हेंही टेंडर दिया था। गौरतलब है कि बंगाल मे अप्रैल मई में चुनाव होने हैंइसके पहले टीएमसी लीडर्स के खिलाफ सीबीआई जांच ने विवाद पैदा कर दिया है। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने कहा है कि सीबीआई मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच कभी भी उनके घर आ सकती है। सोमवार सुबह सीबीआई को लिखे एक पत्र में रुजिरा ने कहा, ‘मुझे यह जानकारी नहीं है कि आखिर सीबीआई मुझसे किसलिए पूछताछ करना चाहती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार 23 फरवरी, 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच कभी भी मेरे घर पर आ सकते हैं।’दरअसल अभिषेक बनर्जी के घर पर सीबीआई की टीम ने जा कर कोयला तस्करी मामले में उनकी पत्नी से पूछताछ का नोटिस दिया था जिसके बाद अभिषेक की पत्नी रुजिरा ने सीबीआई को अपने घर आने का समय सुबह ग्यारह से तीन का समय दिया है। रुजिरा ने एजेंसी से कहा है कि यदि वह उनसे पूछताछ के लिए आना चाहती है तो फिर वह अपने शेड्यूल के बारे में जानकारी दे।