CBI launches ‘special campaign’ against bank fraud accused: बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चलाया ‘विशेष अभियान’

0
379

 नयी दिल्ली। सीबीआई ने मंगलवार को देश भर में कथित बैंक धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ “विशेष अभियान” शुरू किया, जिसके तहत 640 करोड़ रुपये के घपले के संबंध में 14 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि देश के 12 राज्यों में विभिन्न मामलों में कम्पनियों के प्रमोटर्स और निदेशकों के खिलाफ एक समन्वित कार्रवाई के तहत एजेंसी की टीमों ने 18 शहरों में 50 स्थानों पर छापे मारे। उन्होंने बताया कि जिन शहरों में छापेमारी हुई है उनमें दिल्ली, मुम्बई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन बैंकों में करीब 640 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ देशभर में बैंक धोखाधड़ी घोटालों/मामलों में सीबीआई आज एक विशेष अभियान चला रही है और उसने करीब 12 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों के 18 शहरों में 50 स्थानों पर छापे मारे हैं।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ विभिन्न कम्पनियों, उनके प्रमोटर्स/निदेशकों और बैंक अधिकारियों सहित कई आरोपियों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए हैं। ’’ उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है।