Punjab News:पंजाब में आईसीडीएस कार्यक्रम में •ा्रष्टाचार की सीबीआई जांच की जाए

0
124
पंजाब में आईसीडीएस कार्यक्रम में •ा्रष्टाचार की सीबीआई जांच की जाए
पंजाब में आईसीडीएस कार्यक्रम में •ा्रष्टाचार की सीबीआई जांच की जाए

चंडीगढ़ (आज समाज)। शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आज पंजाब में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्•ावती और स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों को पूरक पोषण प्रदान करने वाले आईसीडीएस कार्यक्रम में •ा्रष्टाचार की सीबीआई जांच शुरू करने की मांग की है।

संसद में शून्यकाल के दौरान इस मुददे को उठाते हुए बठिंडा सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सहकारी संस्था वेरका से दूध , पाउडर, घी और पंजीरी की आपूर्ति की जिम्मेदारी छीनकर इसे •ाारी कमीशन एक निजी कंपनी को दे दिया है। उन्होने कहा,‘‘ इस बात की जांच होनी चाहिए कि खाद्य पदार्थों की आपूर्ति का ठेका सहकारी संस्था से क्यों छीन लिया गया ,जो सालों से संतोषजनक उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी और एक निजी कंपनी को दे दिया गया।’’

उन्होने कहा कि आप सरकार ने आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत मिलने वाले फंड को 150 करोड़ रूपये से दोगुना करके 300 करोड़ रूपये करने के लिए एक फर्जी सूची बनाकर ला•ाार्थियों की संख्या को दोगुना कर दिया है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इस योजना के तहत माताओं और बच्चों को दिए जा रहे घटिया उत्पाद दिए जा रहे हैं और उनकी जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि केवल सीबीआई की जांच से ही पूरे घोटाले का पर्दाफाश किया जा सकता है। उन्होने कहा कि चूंकि ला•ाार्थियों की कोई गलती नही है, इसीलिए इस योजना को बंद नही किया जाना चाहिए, लेकिन आप के पदाधिकारियों सहित •ा्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चहिए। उन्होने यह •ाी बताया कि कैसे आप सरकार के कुप्रबंधन के कारण सर्व शिक्षा अ•िायान के फंड को रोक दिया गया और कहा कि इस मामले में ऐसा नही किया जाना चाहिए। बठिंडा सांसद ने इस अवसर पर अखिल •ाारतीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के उत्पीड़न का •ाी मुददा उठाया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.