CBI in Kuldeep Sengar case: सीबीआई ने कसा कुलदीप सेंगर पर शिकंजा

0
240

नई दिल्ली। उन्नाव रेप मामले में आरोपी भाजपा के कुलदीप सेंगर सहित दस अन्य पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि कुलदीप सेंगर उन्नाव में रेप मामले में आरोपी है और इस वक्त जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि रविवार उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस दुर्घटना के पीछे सेंगर की साजिश बताई जा रही है। सीबीआई ने सेंगर के अलावा हत्या, हत्या की कोशिश आदि समेत अन्य मामले में 20 और लोगों पर मामला दर्ज किया है। बता दें कि सीबीआई ने उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच संभाल ली थी। रविवार को रायबरेली में हुए इस सड़क हादसे में रेप पीड़िता बुरी तरह घायल हो गई और एक गवाह समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में विधायक समेत 20 अन्य लोगों को नामजद किया गया है। इस मामले में मंगलवार को सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हुआ। लखनऊ में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने प्रदर्शन किया। वहीं, लोकसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा किया था।