NEET SCAM, (आज समाज), रांची: सीबीआई ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के हजारीबाग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने लीक पेपर को बांटा था। आरोपी की पहचान राजू के रूप में हुई है।

पटना से पंकज सिंह भी गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना से पंकज सिंह को भी गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने हजारीबाग ट्रंक से नीट के पेपर चोरी किए। इससे पहले 3 जुलाई को सीबीआई ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में कथित सह-साजिशकर्ता अमन सिंह को धनबाद से दबोचा था। सीबीआई को कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक में शामिल झारखंड में सक्रिय मॉड्यूल के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद अमन को गिरफ्तार किया गया था। इस दिन तक उक्त मामले सीबीआई की यह छठी गिरफ्तारी थी।

प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य भी अरेस्ट किए जा चुके हैं

गौरतलब है कि इससे पहले हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व कथित तौर पर नीट परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए फ्लैट उपलब्ध कराने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। बिहार पुलिस ने वहां से जले प्रश्नपत्र बरामद किए थे।

सीबीआई ने दर्ज की हैं 6 एफआईआर

बता दे कि सीबीआई ने इस मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की है। बिहार में दर्ज एफआईआर प्रश्न पत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात व राजस्थान में दर्ज एफआईआर परीक्षार्थी के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति के परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं।