नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ रहीं हैं। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर की। चार्जशीट चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति और पीटर मुखर्जी के खिलाफ दायर की गई। यह चार्जशीट दिल्ली की एक अदालत में दायर हुई। आईएनएक्स मामले में पी. चिदंबरम कई दिनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। गुरुवार को पी चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया गया था। अदालत ने ईडी से कहा कि प्रत्येक 48 घंटे में उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाए और उन्हें 24 अक्टूबर को अदालत के समक्ष उपस्थित किया जाए। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने ईडी को चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी और साथ ही चिदंबरम को ईडी की हिरासत के दौरान घर के बने खाने, पश्चिमी शैली के शौचालय, दवाओं के इस्तेमाल और परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी। इससे पहले जब चिदंबरम ने इन सुविधाओं के लिए अनुरोध किया तो ईडी ने उस पर कोई आपत्ति नहीं की।