CBI asks for five days remand from court: सीबीआई को मिली चिदंबरम की कस्टडी, 26 अगस्त तक चिदंबरम सीबीआई कस्टडी

0
256

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर सीबीआई ने शिकंजा कसा। बुधवार को बड़े ही नाटकीय अंदाज में पी. चिदंबरम को सीबीआई ने उनके घर से गिरफ्तार किया। आज उन्हें दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। इससे पहले पी चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकीलों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी नलिनी और पुत्र कार्ति राउज एवेन्यू अदालत परिसर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम को बुधवार रात सीबीआई मुख्यालय के अतिथि गृह में रखा गया। सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर पूछताछ शुरू होने से पहले उन्हें नाश्ता दिया गया। उन्होंने बताया कि चिदंबरम को बृहस्पतिवार को ही विशेष सीबीआई अदालत ले गए। कपिल सिब्बल ने अदालत में कहा कि चिदंबरम के बेटे कार्ति समेत अन्य आरोपियों को इस मामले में जमानत मिल चुकी है। सीबीआई की ओर से बहस कर रहे तुषार मेहता ने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का क्लासिक उदाहरण है। पीटीआई के अनुसार, आइएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कठ मीडिया घोटाले में चिदंबरम दूसरों के साथ साजिश में शामिल थे। आईएनएक्स मीडिया मामले में अदालत में चिदंबरम की पेशी हुई। सीबीआई के लिए जनरल सॉलिसिटर तुषार मेहता ने पांच दिनों की रिमांड की मांग की।
गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी पार्टी और उसका नेतृत्व ‘भ्रष्टाचार को क्रांति में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता नकवी ने ‘पीटीआई-भाषा से कहा, ”कांग्रेस नकारात्मक सोच के साथ काम कर रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार को क्रांति में बदलने का प्रयास किया है। यह पहली बार है कि भ्रष्टाचार क्रांति बन रहा है। अभी तक भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रांति होती थी, लेकिन कांग्रेस भ्रष्टाचार के पक्ष में क्रांति कर रही है।लंबे इंतजार के बाद सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने सीबीआई को चिदंबरम की कस्टडी दी। पी. चिदंबरम को अब 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में रहना पड़ेगा। सीबीआई को चिदंबरम की पांच दिन की रिमांड दी गई।