CBI Action: एनबीसीसी का डीजीएम वरुण पोपली रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0
160
CBI Action एनबीसीसी का डीजीएम वरुण पोपली रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
CBI Action : एनबीसीसी का डीजीएम वरुण पोपली रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

CBI Arresetd NBCC DGM Varun Popli (आज समाज), नई दिल्ली: सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में एनबीसीसी के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) वरुण पोपली को गिरफ्तार किया है। उन पर एक ठेकेदार से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।

  • लद्दाख में तैनात है वरुण पोपली

11 लाख रिश्वत की मांग की थी

अधिकारियों ने आज बताया कि लद्दाख में तैनात वरुण पोपली ने ठेकेदार से कथित तौर पर 11 लाख रुपए की मांग की थी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार कथित तौर पर दिल्ली में 5 लाख रुपए का आंशिक भुगतान करने के लिए तैयार हो गया था। सीबीआई अफसरों ने कहा कि बुधवार शाम को जब वह कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था, तब उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एनबीसीसी एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जिसे पहले राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के नाम से जाना जाता था।