Causes of blackheads : ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय

0
459
BLACKHEAD

Causes of blackheads: अक्सर लोगों को एक्ने और दाग धब्बों की समस्या का सामना करना पड़ता है। चेहरे को क्लीन और क्लीयर रखने के लिए लोग कई उपाय करते है। मगर बावजूद इसके नाक पर ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं। दरअसल, नाक पर दिखने वाले महीन ब्लैक स्पॉटस ब्लैकहेड्स  कहलाते हैं। मगर इससे चेहरे की खूबसूरती फीकी लगने लगती है। हांलाकि स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के बावजूद भी ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या बनी रहती है।

 

1. ब्लैकहैड एक्सट्रैक्टर

इसे अप्लाई करने से पहले चेहरे को वॉश कर लें या फिर हल्के गुनगुने पानी में भिगोकर कपड़े को कुछ देर के लिए चेहरे पर रखें। इससे पोर्स में जमा गंदगी को अनलॉक होने लगती है। अब एक्सट्रैक्टर को नाक पर सर्कुलर मोशन में चलाएं। इससे नाक पर जमा ब्लैकहेड्स को प्रैशर से रिमूव करने में मदद मिलती है। स्किन को डैमेज किए बिना इसकी मदद से ब्लैकहेड्स को रिमूव किया जाता है।

2. पोर स्ट्रिप्स का करें इस्तेमाल

स्किन पोर्स में मौजूद जमा होने वाली डस्ट और पॉयूटेंटस को दूर करने के लिए पोर स्ट्रिप्स बेहद फायदेमंद हैं। इससे धूल मिट्टी को दूर किया जा सकता है। वे लोग जिनकी त्वचा अति संवेदनशील है, उन्हें पोर स्ट्रिप्स के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसमें इस्तेमाल की जाने वाली ग्लू एलर्जी का भी कारण बन सकती है।

3. एक्सफोलिएटिंग मास्क

चेहरे पर सीबम सिक्रीशन का बढ़ना ब्लैकहेड्स की समस्या को बढ़ाता है। इसके लिए 2 चम्मच दही में कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे नाक पर लगाकर 5 से 7 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुलाब जल से मसाज करें और फिर मास्क को रिमूव कर लें। इससे नाक और फोरहेड पर मौजूद ब्लैकहेड्स कम होने लगते हैं।

4. स्क्रबिंग है फायदेमंद

चावल के आटे में ग्लीस्रीन मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और उससे स्क्रबिंग करें। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर कॉफी पाउडर में शुगर और पानी मिलाकर उससे ब्लैकहेड्स वाले पोर्शन पर स्क्रबिंग करने से कील मुहांसों से राहत मिलने लगती है। इससे स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल से राहत मिल जाती है।

5. स्टीम लें

कुछ देर स्टीम लेने से चेहरे के पोर्स ओपन हो जाते है। इसके बाद ब्लैकहेड रिमूविंग क्रीम को नाम पर अप्लाई करें और कुछ देर तक मसाज करें। उससे ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद मिलती है। इससे स्किनटोन में निखार बढ़ने लगता है।

6. वैक्सिंग करें

एक्सपर्ट के अनुसार वैक्सिंग की मदद से ब्लैकहेड्स को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इससे चेहरे पर बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या से भी बचा जा सकता है। इसे चेहर पर अप्लाई करने से ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को कम किया जा सकता है।