गुरदासपुर:  पंजाब में हथियारों का पकड़े जाना शुभ नहीं : रोहित महाजन

0
335

गगन बावा, गुरदासपुर: 

शिव सेना पंजाब की बैठक धारीवाल में राकेश खोसला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंजाब प्रधान रोहित महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए। महाजन ने बताया कि पंजाब में लगातार आतंकवादियों और उनके पास से हथियारों का पकड़े जाना पंजाब के लिए शुभ संकेत नहीं है। महाजन ने बताया कि इससे स्पष्ट होता है की कट्टरपंथी संगठन पूरी ताकत के साथ अपना नेटवर्क बना रहे हैं और पंजाब में लगातार हथियारों की सप्लाई की जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में हथियारों का पकड़े जाना कहीं ना कहीं अपने आप में सवालिया निशान पैदा करता है कि पूरा पंजाब हाई अलर्ट होने के बावजूद भी यह लोग इतना असला कहां से ले आते हैं।
महाजन ने बताया कि विदेशों में बैठे कुछ कट्टरपंथी पंजाब का माहौल खराब करने के लिए लगातार फंडिंग कर रहे हैं और पंजाब के भोले भाले नौजवान लोगों को अपने जाल में फंसा कर कोई ना कोई बड़ी वारदात कराने की फिराक में हैं‌। महाजन ने पंजाब पुलिस की प्रशंसा करते हुए बताया की इनका पकड़े जाना पंजाब के लिए शांति का संदेश है। पकड़े गए आतंकवादियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए और उनके बाकी साथी जो अभी भी पंजाब में इस नेटवर्क को चला रहे हैं उनकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि पंजाब का माहौल खराब ना हो और पंजाब में अमन व्यवस्था व शांति कायम रह सके। इस अवसर पर जोगिंदर शर्मा, डॉक्टर राजू, रोमी महाजन, धनंजय, राकेश, नरेंद्र, विकास, अखिलेश आदि उपस्थित थे।