आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Caught Taking Bribe of 30 Thousand: विजिलेंस विभाग ने जिला उद्यान अधिकारी महावीर शर्मा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। इस संबंध में विजिलेंस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत के गांव पत्थरगढ़ के किसान तनवीर से मांगी थी रिश्वत।(Caught taking bribe of 30 thousand) आरोपी ने 80 हजार की सब्सिडी दिलाने के लिए 30 हजार रुपये मांगे थे। महावीर शर्मा को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया गया था।

Read Also: 4 Lakh Fine Without E Way Bill: बिना ईवे बिल के सामान पर पौने 14 लाख रुपये जुमार्ना

दो घंटे में ही अरोपी को किया काबू Caught Taking Bribe of 30 Thousand

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की शिकायत मिलते ही डीसी सुशील सारवान ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर टीम गठित की और 2 घंटे में ही महावीर को रंगेहाथों पकड़ लिया। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए उद्यान अधिकारी को 26 जनवरी को दिया गया सम्मान पत्र सरेंडर करने बारे आदेश जारी कर दिए हैं।

Read Also: SDM Office Kafota HP: कफोटा में शुरू हुआ एसडीएम कार्यालय, शिलाई के एसडीएम को सौपा अतिरिक्त कार्यभार

किसान ही 80 हजार की बनती थी सब्सिडी Caught Taking Bribe of 30 Thousand

किसान को सब्जी की फसल में बेल के लिए जाल लगाने पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति एकड़ 40 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिला उद्यान विभाग यह राशि जारी करता है। पत्थरगढ़ के किसान तनवीर की 80 हजार की सब्सिडी बनती थी क्योंकि उक्त किसान ने 2 एकड़ में जाल लगाया था। जब किसान ने सब्सिडी के लिए आवेदन किया तो आरोपी ने किसान से रिश्वत की मांग की और 30 हजार रुपये देने पर सब्सिडी राशि जारी करने का आश्वासन दिया। किसान तनवीर ने विजिलेंस को बताया कि उसने विभाग के कई चक्कर लगाए। लेकिन उसे सब्सिडी की राशि नहीं मिली।

Read Also: Old Woman Dead in Accident: गाड़ी को बैक करते समय महिला को रौंदा, अस्पताल में हुई मौत

हाथ धुलवाए तो हो गए लाल Caught Taking Bribe of 30 Thousand

किसान द्वारा आरोपी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी रवींद्र हुड्डा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जिनकी टीम में विजिलेंस डीएसपी नरेंद्र, इंस्पेक्टर सुमित शामिल हुए। किसान तनवीर को पाउडर लगे नोट दिए गए। किसान तनवीर को समझाया गया कि जैसे ही रुपये महावीर शर्मा को पकड़ाए, उसी समय विजिलैंस टीम को इशारा कर देना। किसान तनवीर ने भी बताए अनुसार की किया। किसान द्वारा इशारा मिलते ही विजिलेंस टीम ने मौके पर आरोपी महावीर शर्मा को रुपयों के साथ काबू कर लिया। हाथ धुलवाए तो लाल हो गए।

Read Also: पांच दंपति मैदान में, भाजपा ने नहीं दिया टिकट तो डिप्टी सीएम की पत्नी आजाद Goa Assembly Election 2022 Update

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने पर मिल रही थी बधाईयां Caught Taking Bribe of 30 Thousand

गणतंत्र दिवस पर महावीर शर्मा को सम्मानित किया गया था। जिसके बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही थीं और कार्यालय में मिठाईयां भी बांटी गई थी। शाम को जब रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की सूचना पहुंची तो सभी सन्न रह गए।

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook