नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ रेलवे रोड़ के साथ लगती विष्णु कॉलोनी में एक महाराज भिक्षा मांगने के बहाने से महेश शर्मा पुत्र आर डी शर्मा के घर में घुस गया और मौका देखते ही वहां पर रखें एक महंगे मोबाइल को उठाकर अपने बैग में डाल कर वहां से फरार हो गया।

आरोपित के बैग से निकला मोबाइल

जब उन्होंने देखा कि कुर्सी पर रखा मोबाइल गायब है तो उन्होंने मकान के बाहर गली में देखा तो एक व्यक्ति तेज गति से जा रहा था। उसे देख उनको उस पर शक हो गया और उसे मकान से कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। जब उसका बैग चेक किया तो उसमें से उसका मोबाइल निकला। इसी दौरान वहां से निकल रही स्पेशल स्टाफ की टीम ने भीड़ देखकर अपने वाहन को रोक लिया। उक्त लोगों ने जब सारी घटना की जानकारी उन्हें दी तो वह उसे पूछताछ के लिए सिटी थाना में ले गए।
उक्त व्यक्ति की पहचान रतीराम खजूरन कला बास राजस्थान निवासी के रूप में हुई। जो पिछले लगभग 1 माह से महेंद्रगढ़ के ब्रह्मचारी आश्रम में रह रहा है समाचार लिखे जाने तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook