Caught from outside the boundary, yet gave out, fans told- dishonest: बाउंड्री के बाहर से पकड़ी कैच, फिर भी दे दिया आउट, फैंस ने बताया-बेईमानी

0
447

ब्रिसबेन। बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच चल रहे मुकाबले में उस वक्त विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब मैथ्यू वेड को आउट दे दिया गया। होबार्ट हरीकेंस के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वेड ने बेन कटिंग की गेंद पर हवा में शॉट खेला। गेंद मिडविकेट बाउंड्री पर गई और वहां खड़े रेन शॉ ने गेंद को लपका, तभी वो बाउंड्री के बाहर चले गए और उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया। गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर आ चुकी थी और रेन शॉ भी बाउंड्री के बाहर थे, तभी उन्होंने हवा में उछलकर गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंका और उनके साथी टॉम बैंटन ने कैच लपक लिया। मैदानी अंपायरों ने तीसरे अंपायर को फैसला सुनाने के लिए कहा और इसके बाद मैथ्यू वेड को आउट दे दिया गया।
मैथ्यू वेड को आउट देने पर कमेंट्री पैनल भी हैरान था। उनके मुताबिक फील्डर ने बाउंड्री के अंदर से ही उछलकर गेंद को फेंका था, जिसकी वजह से वेड को नॉट आउट दिया जाना चाहिए था। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इसे नॉट आउट बताया। हालांकि आईसीसी के नियमों के तहत मैथ्यू वेड आउट थे। इसके बाद फैंस ने कैच के इस नियम को ही गलत बताया और उसे तुरंत बदल देने की बात कही।
दो खिलाड़ियों ने बाउंड्री पर मिलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
एक खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर हवा में उछलकर गेंद को मैदान के अंदर किया और फिर दूसरे खिलाड़ी ने उस गेंद को कैच किया। इसके बाद बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट दे दिया। इस वाकये को सोशल मीडिया पर लोग आउट ओर नॉट आउट के नाम से ट्वीट कर रहे हैं। वेड ने गेंद को लॉन्ग आॅन पर खेला, जहां मैच रेनशॉ फील्डिंग कर रहे थे। रेनशॉ ने बाउंड्री की ओर आती गेंद को कैच किया, लेकिन अपना संतुलन नहीं बना पाए। अपना संतुलन बनाने और फिर से कैच को पकड़ने के लिए उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दिया, लेकिन गेंद बाउंड्री रोप के बाहर चली गई। ऐसे में उन्होंने बाउंड्री के बाहर रहकर उछलते हुए गेंद को दूसरे खिलाड़ी टॉम बैंटन के पास फेंक दिया। बैंटन ने गेंद पकड़ी और काफी देर तक चेक करने के बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट करार दे दिया।
मैथ्यू वेड के आउट होने से होबार्ट हरीकेंस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल वेड अर्धशतक जमाकर क्रीज पर मौजूद थे। वो 46 गेंदों में 61 रन बना चुके थे। उनके आउट होने की वजह से हरीकेंस की टीम 20 ओवर में महज 126 रन ही बना सकी। अगर वेड अंत तक क्रीज पर रहते तो हरीकेंस का स्कोर ज्यादा हो सकता था।