देशी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा

0
271
देशी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा
देशी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा
आज समज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। कंटेनर में अवैध देशी शराब की पेटियां लेकर जा रहे एक चालक को काबू किया। आरोपी चालक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुप्त सूचना के आधार पर ये कारवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि देशी शराब से लोड एक कैंटर दिल्ली की तरफ जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने करहंस के पास गीता सरोवर होटल के सामने जीटी रोड पर बैरिकेट लगाकर नाकाबंदी शुरू कर दी। इस दौरान एक्साईज निरीक्षक सुरेन्द्र भी उनके साथ मौजूद थे। कुछ देर बाद एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया।

गिरफ्तार कर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी

पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने एक दम से गाड़ी पुलिस कर्मियों की तरफ मोड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने पीछे हटकर अपना बचाव किया और कंटेनर असंतुलित होकर कुछ दूरी पर जाकर रुक गया। चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप निवासी गाँव लाखन माजरा रोहतक बताया। कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब के पव्वे की 545 पेटी, 299 पेटी अधा तथा 187 पेटी देशी शराब की बोतलों की मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।